परिचय( introduction)
ऊर्जा संसाधन वह माध्यम है जिनके द्वारा मानव अपने दैनिक कार्य तथा औद्योगिक कार्य के लिए जरूरी ऊर्जा का किसी न किसी रूप में उत्पादन करता है ऊर्जा संसाधन ही सर्वांगीण विकास का मूल आधार है आधुनिक युग में ऊर्जा के साधन ही किसी भी देश की आर्थिक प्रगति का मुख्य आधार है और ऊर्जा स्रोतों को परंपरागत एवं गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों में बांटा गया है
ऊर्जा के परंपरागत स्रोत
- कोयला = कोयले को काला सोना तथा शक्ति का प्रतीक कहा जाता है चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व के सबसे बड़े कोयला उत्पादक देश हैं कार्बन की मात्रा के आधार पर कोयला अंतरा साइड Bittu means लिग्नाइट Peat में विभक्त किया जाता है उत्पादन और उपभोग की दृष्टि से भारत के महत्वपूर्ण कोयला उत्पादक क्षेत्र गोंडवाना क्रम की चट्टानों में मिलते हैं कोयले का उपयोग बीते दशकों में भारी मात्रा में किया जाता था जैसे ट्रेन संचालन तथा विद्युत ऊर्जा उत्पादन एवं घरेलू कार्यों के लिए प्रमुखता से इसका उपयोग होता था लेकिन इस समय ऊर्जा के नए संसाधनों के आविष्कार के कारण कोयले का प्रयोग अपेक्षाकृत संसार में कम होने लगा है
कोयले द्वारा ऊर्जा उत्पादन चित्र
- पेट्रोलियम पेट्रोल का शाब्दिक अर्थ चट्टानों से प्राप्त होने वाला तेल है प्राकृतिक तेल की खोज के लिए पूरे विश्व में समय-समय पर कई तरीके के अभियान चलाए गए हैं जिसमें विश्व समुदाय को सफलता भी प्राप्त हुई है
- आधुनिक युग में विश्व की मानव जाति के लिए पेट्रोलियम ऊर्जा का सबसे ज्यादा काम में लिया जाने वाला स्रोत है जैसे किसी भी तरह की गाड़ी तथा इसमें के उच्च स्तर के विद्युत उत्पादन केंद्र भी पेट्रोलियम से चलते हैं
- जल विद्युत हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी ऊर्जा के सभी रूपों में विद्युत शक्ति सबसे व्यापक और शहद हैं विद्युत शक्ति विश्व के सभी ऊर्जा स्रोतों में सबसे कम पॉल्यूशन वाली ऊर्जा स्रोत है विद्युत शक्ति का निर्माण कई रूप से किया जाता है
इस प्रणाली की विशेषता यह है कि यह महंगी जरूर है पर काफी गुणवत्ता और बड़े स्तर पर विद्युत उत्पादन करने वाली प्रणाली है
ऊर्जा के गैर परंपरागत संसाधन
सौर ऊर्जा इस प्रणाली में सूर्य से फोटोवॉल्टिक प्रणाली के माध्यम से ऊर्जा प्राप्त की जाती है
इसका उपयोग ज्यादातर लोग अपने घर के देनी कार्यों की पूर्ति के लिए
पवन ऊर्जा प्रकृति पर मौजूद प्राकृतिक हवा की गति से टरबाइन को गतिमान करते हुए उस टरबाइन से जुड़े जनरेटर के माध्यम से विद्युत शक्ति प्राप्त की जाती है
यह विद्युत शक्ति प्रणाली विश्व की सबसे सस्ती और सरल विद्युत प्रणाली है लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या इसका कम उत्पादन है
यह विद्युत शक्ति प्रणाली विश्व की सबसे सस्ती और सरल विद्युत प्रणाली है लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या इसका कम उत्पादन है
भूतापीय ऊर्जा
ज्वारीय उर्जा
जैविक ऊर्जा जैसे कृषि अवशेष नगर पालिका द्वारा एकत्रित अपशिष्ट कृषि भवन अपशिष्ट औद्योगिक व अन्य अपशिष्ट से प्राप्त उर्जा को जैव ऊर्जा कहा जाता है इस जैविक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा ताप ऊर्जा तथा खाना पकाने वाली गैस के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है इस ऊर्जा के उत्पादन में एक और अपशिष्ट हुए कूड़ा करकट का सुचारू रूप से समाधान होता है तो दूसरी ओर इसे उपयोगी ऊर्जा की भी प्राप्ति होती है जैविक ऊर्जा ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक जीवन को बेहतर बनाने में सहयोगी हो रही है साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को कम करने तथा जलावन लकड़ी की बचत करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है
No comments:
Post a Comment